Deoband News: ईदगाह में 7.30 बजे होगी ईद-उल-फितर की नमाज
ईदगाह मार्ग स्थित शेखुल हिंद हाल में आयोजित बैठक में दारुल उलूम वक्फ की अत्यबुल मस्जिद में ईद की नमाज का समय सुबह 7:00 बजे, दारुल उलूम की मस्जिद र...
डॉक्टर अनवर सईद बने ईदगाह वक्फ कमेटी के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
By INA News Deoband.
देवबंद: ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक में ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज का वक्त 7 बजकर 30 मिनट तय किया गया है। प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ईद की नमाज अदा कराएंगे। इसके साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अनवर सईद को ईदगाह वक्फ कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।
ईदगाह मार्ग स्थित शेखुल हिंद हाल में आयोजित बैठक में दारुल उलूम वक्फ की अत्यबुल मस्जिद में ईद की नमाज का समय सुबह 7:00 बजे, दारुल उलूम की मस्जिद रशीद में 7:45 बजे और मरकजी जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे निर्धारित किया गया। कमेटी सचिव अनस सिद्दीकी ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
Also Read: Deoband News: वक्फ संपत्तियों को कब्जाना चाहती है सरकार: मदनी
बताया कि दारुल उलूम के फतवे के अनुसार इस वर्ष एक आदमी का फितरा 55 रूपये निर्धारित किया गया है। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष मौलाना सुफियान कासमी ने निजी कारणों के चलते अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताई। जिसे कमेटी सदस्यों ने स्वीकार कर दिया। इसके बाद सर्वसम्मति से वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनवर सईद को अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्षता हाजी उस्मान ने की। इस मौके पर दारुल उलूम के उस्ताद कारी फौजान, मुस्लिम फंड ट्रस्ट के चेयरमैन सुहैल सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी, मौलाना दिलशाद कासमी, पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, उमैर अहमद उस्मानी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?