Deoband News: वक्फ संपत्तियों को कब्जाना चाहती है सरकार: मदनी

मौलाना मदनी ने कहा कि यह प्रतीत होता है कि सरकार मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से जानबूझकर खिलवाड़ करना चाहती है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने सरकार में शा...

Mar 20, 2025 - 23:55
 0  48
Deoband News: वक्फ संपत्तियों को कब्जाना चाहती है सरकार: मदनी
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी

अरशद मदनी की दो टूक: सरकार ने रूख न बदला तो देशव्यापी आंदोलन

By INA News Deoband.

देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारी वक्फ संपत्तियों को कब्जाना चाहती है। सरकार अपने अडियल रूख पर कायम रही तो इसके वक्फ संशोधन बिल के विरुद्ध देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।

मौलाना अरशद मदनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 17 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन कर अपना और मुसलमानों का रूख पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है। यह बिल किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा, यदि बिल को वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।

Also Read: Uttrakhand News: नैनीताल रोड ढाबे के पास शव मिलने से मचा हडकंप

मौलाना मदनी ने कहा कि यह प्रतीत होता है कि सरकार मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से जानबूझकर खिलवाड़ करना चाहती है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने सरकार में शामिल खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टियों को चेताते हुए कहा कि उनकी जीत में मुसलमानों का बड़ा योगदान है। इसलिए वे इस असांवैधानिक और अलोकतांत्रिक बिल को संसद में पास न होने दें, वरना इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि वर्तमान में देश जिस विनाशकारी मार्ग पर चल पड़ा है उसके लिए वो राजनीतिक दल पूरी तरह जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सत्ता के लालच में वर्तमान सरकार को समर्थन दिया हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow