Deoband News: द दून वैली के छात्र केशव आर्य ने चौथी भारतीय कप बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2024 में जीता स्वर्ण पदक।
केशव आर्य के शानदार प्रदर्शन ने ताकतवर खेलों में उनकी लगन और कड़ी मेहनत को दर्शाया सब-जूनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए...
देवबंद। द दून वैली स्कूल के कक्षा 9 के छात्र केशव आर्य ने चौथी इंडियन कप बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित प्री-नेशनल प्रतियोगिता हरिद्वार में हुई, जिसमें देश भर से प्रतिभागी शामिल हुए।
केशव आर्य के शानदार प्रदर्शन ने ताकतवर खेलों में उनकी लगन और कड़ी मेहनत को दर्शाया सब-जूनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, उन्होंने बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट दोनों स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,जिससे उन्हें पोडियम पर शीर्ष स्थान मिला। उनकी जीत न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल को उजागर करती है, बल्कि पावरलिफ्टिंग में उत्कृष्टता हासिल करने का लक्ष्य रखने वाले युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा का काम भी करती है अपने प्रिय छात्र की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित स्कूल प्रबंधन कमेटी ने उनका माला पहना कर स्वागत किया।
Also Read- Gorakhpur News: पूर्वांचल के इंडस्ट्रियल हब बनने की ओर बढ़े गोरखपुर के कदम।
केशव की इस सफलता से अभिभूत विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा जी ने कहा कि उनकी उपलब्धि खेल और फिटनेस में युवाओं की भागीदारी के महत्व को दर्शाती है,जिससे और अधिक छात्रों को पावरलिफ्टिंग को एक स्पोर्ट्स के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुये उन्होंने केशव को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
What's Your Reaction?