Hardoi News: दो प्रधानों की अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीणों ने ब्लॉक का किया घेराव। 

ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा गौशाला की भूसा की डिमांड जो की गई थी। वह ग्राम पंचायत....

Nov 28, 2024 - 16:53
 0  147
Hardoi News: दो प्रधानों की अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीणों ने ब्लॉक का किया घेराव। 

हरियावां \ हरदोई। ग्राम पंचायत टनडौना व बाबूपुर कचनारी के ग्राम प्रधान नीरज पाण्डेय व ज्ञानवती वर्मा की की अगवाई में सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के विरुद्ध ग्राम सभा में विकास कार्य न करने का आरोप लगाकर ब्लॉक परिसर का घिराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को निम्न बिंदुओं के मांग पत्र को सौंपा। 

ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा गौशाला की भूसा की डिमांड जो की गई थी। वह ग्राम पंचायत अधिकारी की दखलंदाजी के तहत नहीं हो पाई साथ ही ग्राम पंचायत में जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जो दो-दो महीने से पड़े हैं और और ना ही ग्रामीणों को 100 दिन का मनरेगा के तहत रोजगार मिल पा रहा है ग्राम पंचायत में पड़े एस्टीमेट ग्राम विकास अधिकारी के पास जो दो माह से पोर्टल पर पड़े हैं अभी तक नहीं किए गए ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर का दो माह से बना हुआ है उसका ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अभी तक भुगतान नहीं कराया गया है।

ग्राम पंचायत में गौशाला में सीसीटीवी कैमरे तीन सेड आदि जो भी कार्य कराया गया है उसका दो माह के बाद अभी तक भुगतान ग्राम पंचायत अधिकारी के दखल के कारण नहीं हो पा रहा है साथ ही ग्राम पंचायत सहायक ने भी आरोप लगाते हुए कहा मेरा मानदेय अभी तक नहीं लगाया जा रहा है जब मेरे द्वारा मानदेय लगाने के लिए कहा जाता है तो उसके द्वारा मुझे धमकाया जाता है। साथी ग्रामीणों ने भी आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उनके ग्राम सभा में कोई भी विकास कार्य करने में रुचि नहीं दिखाई दी जा रही है।

Also Read- Hardoi News: भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार राशन दुकानों का आवंटन कराया जायेगा- डीएम

साथ ही ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र देते हुए कहा अगर जल से जल्द उनकी ग्राम सभा से ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह का तबादला साथ ही कड़ी कार्यवाही ना होने पर समस्त ग्रामीण ग्राम प्रधान की अगुवाई में जिला मुख्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन को विवश होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। ग्राम प्रधान नीरज पांडेय व ज्ञानवती वर्मा के साथ ग्रामीणों ने मांग पत्र की प्रतिलिपि ग्राम विकास आयुक्त लखनऊ जिला अधिकारी हरदोई मुख्य विकास अधिकारी हरदोई व डीडीओ हरदोई को भी भेजी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।