हरदोई में स्थापित हुई नैनीताल बैंक की 175वीं ब्रांच, यूपी के पहले मुख्यमंत्री ने सन 1922 में की थी स्थापना, चंद दिनों में ही दिया 2 करोड़ का व्यापार।
Hardoi News: हरदोई जिले में सन 1922 में स्थापित हुई बैंक ऑफ बड़ोदा की अधीनस्थ नैनीताल बैंक की 175वीं शाखा का उद्धघाटन वृहद स्तर ....
Hardoi News: हरदोई जिले में सन 1922 में स्थापित हुई बैंक ऑफ बड़ोदा की अधीनस्थ नैनीताल बैंक की 175वीं शाखा का उद्धघाटन वृहद स्तर पर किया गया।आयोजन का शुभारंभ नैनीताल बैंक के कार्यकारी निदेशक कुलदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने इस दौरान बैंक के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न स्व गोविंद वल्लभ पन्त के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।आयोजन में सिर्फ हरदोई शाखा ही नही बल्कि अन्य जिलों की शाखा से भी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रातः 11 बजे सर्कुलर रोड स्थित नैनीताल बैंक की नई शाखा का उद्धघाटन कार्यकारी निदेशक कुलदीप सिंह द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके उपरांत एच के होटल में एक विशेष सभा का आयोजन कर बैंक की उपलब्धियों एवं ग्राहकों के साथ बैंक के मधुर संबंधों और बैंक की पारदर्शी व मित्रवत कार्यशैली के बारे में चर्चा की गई।इस दौरान कार्यकारी निदेशक ने हरदोई की जनता से बैंक के साथ जुड़ने की अपील की और कहा कि नैनीताल बैंक सदैव हरदोई की जनता को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए द्रणसंकल्पित रहेगी।उन्होंने बताया कि महज कुछ ही दिनों में हरदोई शाखा ने लगभग 2 करोड़ का बिजनेस करके एक उपलब्धि हासिल की है।इसके लिए उन्होंने ब्रांच मैनेजर आदित्य चतुर्वेदी की सराहना की और हरदोई ब्रांच की पूरी तीन को भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने बैंक के संस्थापक यूपी के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न गोविंद वल्लभ पन्त के एवं जनहित में किये गए उनके उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के बारे में भी बताया।
इस दौरान नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकुल सानवाल ने कहा कि अच्छी सेवाएं देना ही हमारी बैंक की परंपरा है और यही वजह है कि आज 1922 से अब तक हमारी बैंक की भारत मे 175 शाखाएं स्थापित हैं।उन्होंने कहा कि जल्द ही हम 200 शाखाओं के लक्ष्य भी हासिल कर लेंगे।उन्होंने बताया कि सन 1975 में हमारी बैंक को बैंक ऑफ बड़ोदा का सानिध्य प्राप्त हुआ।आज ऋण प्रदान करने से लेकर जमा निकासी इत्यादि सेवाओं से हमारे ग्राहक संतुष्ट हैं और इसी वजह से आज हरदोई ब्रांच के शुभारंभ पर सिर्फ हरदोई ही नही बल्कि अन्य जनपदों की ब्रांच के ग्राहक भी आयोजन में शामिल हुए हैं। अंत मे ब्रांच मैनेजर आदित्य चतुर्वेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आयोजन का समापन किया और सभी जनपदवासियों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान किये जाने का संकल्प लिया।
Also Read- हरदोई में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2026 के लिए निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु नियुक्तियां।
What's Your Reaction?