हरदोई: तहसील के बंद कमरे में महिला का मिलना चर्चा का विषय, पुलिस ने घटना की वजह को ग़लतफ़हमी माना

तहसील के एक दफ्तर में महिला के बंद मिलने की घटना को पुलिस फिलहाल संयोग मानकर चल रही है। कोतवाल उमाकांत दीपक का कहना है इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ऐसा लग रहा है कि गलतफहमी की वजह से ही महिला कमरे में बैठी रह गई और कर्मचारी ता...

Dec 29, 2024 - 23:50
 0  73
हरदोई: तहसील के बंद कमरे में महिला का मिलना चर्चा का विषय, पुलिस ने घटना की वजह को ग़लतफ़हमी माना

By INA News Hardoi.

जिले की बिलग्राम तहसील के एक दफ्तर में अजीब घटना सामने आई है। यहां एक महिला को ताला बंद कमरे में देखकर हड़कंप मच गया। उसे पुलिस ने बाहर निकाला। पूछताछ के लिए तहसील कर्मचारी को पुलिस थाने ले गई। बाद में महिला और कर्मचारी से पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। महिला का कहना है कि वह खतौनी के काम से तहसील आई थी। यहां दफ्तर के अंदर बैठी थी तभी कर्मचारी बाहर से ताला बंद करके चले गए। इस घटना की तहसील परिसर से लेकर शहर तक में काफी चर्चा है।

बिलग्राम तहसील के एक दफ्तर में महिला के बंद मिलने की घटना को पुलिस फिलहाल संयोग मानकर चल रही है। कोतवाल उमाकांत दीपक का कहना है इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ऐसा लग रहा है कि गलतफहमी की वजह से ही महिला कमरे में बैठी रह गई और कर्मचारी ताला लगाकर चले गए। जानकारी के मुताबिक महिला खतौनी के काम से तहसील दफ्तर आई थी। वह दफ्तर में बैठ गई। इसी बीच तहसील कर्मचारी दफ्तर का ताला बंद कर बाहर चले गए। कमरे के अंदर महिला के बंद होने की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ताला खुलवाकर बाहर निकाला। तहसील कर्मचारी का कहना है कि महिला अपने काम से आई थी।वह नहीं समझ पाए कि वह अंदर ही बैठी रह गयी है। गलती से वह ताला बंद करके चले गए। महिला ने भी इसी प्रकार का बयान दिया है। किसी प्रकार का किसी भी अनैतिक काम का आरोप नहीं लगाया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम उमाकांत दीपक मय पुलिस फोर्स में शामिल महिला आरक्षियों के साथ पहुंचे। जिन्होंने कक्ष संख्या 41 के ताला बंद होने के बाद स्थिति का मुआयना किया फिर जिम्मेदार से जबरन चाबी लेकर खोली तो हर किसी की आंखें फट गई। बंद कमरे से जिस महिला की मौजूदगी की चर्चा चल रही थी वह पुलिस की महिला आरक्षियों ने बरामद कर हकीकत को सामने ला दिया।

Also Read: हरदोई: महिला के साथ रंगरेलियां मनाते मिले तहसील बाबू, हकीकत छिपाने को महिला को बंद कर ताला लगाया

उसके बाद हिरासत में लेकर महिला को पुलिस थाने पर लेकर पूँछतांछ में जुटी हुई है। मौके पर पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि कमरे में महिला व कर्मचारी बात कर रहे हों, लेकिन सवाल ये है कि आखिर बाहर से ताला बंद कर कर्मचारी कौन सी बात कर फ़रार हुआ। यह सुनते ही पुलिस के पास कोई प्रतिउत्तर नहीं बचा। बहरहाल, पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला को उसी कक्ष से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि महिला का व तहसील कर्मचारी सियाराम के बीच कौन सी वार्तालाप बंद कमरे में चल रही थी, जो एक महिला के साथ बाहर नहीं हो सकती थी?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow