Hardoi: दहेज को लेकर मारपीट में महिला की मौत, 2 गिरफ्तार

Hardoi News INA.
कोतवाली देहात(Kotwali Dehat) हरदोई थाना इलाके की पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर हुई मारपीट में महिला की मौत हो जाने के आरोप में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार शिवम पुत्र सतीश चंद्र निवासी गांव शाहपुरनाऊ थाना लोनार हरदोई ने तहरीर देते हुए बताया कि मनोज पुत्र रामचरण, रामचरण सहित 3 अन्य निवासीगण गांव ईश्वरीपुरवा कोतवाली देहात हरदोई ने दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गयी।
Also Read: Hardoi: सीएम योगी का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर 1 गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोज व रामचरण को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






