Hardoi: पुलिस की हीलाहवाली और भाजपा के भारी विरोध के बाद कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
हाईलाइट्स:-:
- सीएम योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप
- वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शाहाबाद में गूंजे विरोध के स्वर
- पहले तो पुलिस मामले में हीलाहवाली करती नजर आयी लेकिन विरोध उग्र होने पर कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया
Hardoi News INA.
शाहाबाद(Shahabad) में एक कांग्रेसी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर सीएम योगी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इससे पहले उसकी गिरफ्तारी न होने तक भाजपाइयों द्वारा भरकस विरोध किया गया। इस बीच पुलिस भी मामले में हीलाहवाली करती नजर आयी। दरअसल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व विधायक पद के दावेदार अजीमुश्शान ने सीएम योगी आदित्यनाथ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। यह वीडियो क्षेत्रीय लोगों के साथ कई अन्य लोगों ने भी देखा। इसी के विरोध में भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय की अगुआई में भाजपाइयों ने इस मामले का भरकस विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस के सामने कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार करने की मांग रखी।
उधर, जानकारी मिली कि हाल ही में कोतवाली शाहाबाद में थाना प्रभारी का कार्यभार कोतवाल निर्भय कुमार सिंह को दिया गया है। कुछ अन्य मामलों की वजह से इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होते देखकर भाजपाइयों का विरोध उग्र रूप ले रहा था। इसके बाद भी पुलिस की हीलाहवाली जारी रही। विरोध बढ़ता देखकर खानापूर्ति करते हुए पुलिस ने कांग्रेसी नेता अजीमुश्शान को उसके क्लीनिक से हिरासत में ले लिया। कोतवाली में उसे लाने की बाद भी पुलिस मामले को रफा-दफा करने की जुगत में लगी रही।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी कांग्रेसी नेता अजीमुश्शान पुलिस हिरासत में
उधर भाजपाईओं ने पुलिस की इस हीलाहवाली का विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बीच अजीमुश्शान को मामले से बाहर निकालने के लिए कुछ कांग्रेसी नेताओं ने जद्दोजहद भी की। भाजपाइयों ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होते देखकर कोतवाली गेट पर ही धरना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस और भाजपाइयों के बीच मामले में कार्रवाई न होने की बात को लेकर नोंकझोंक भी हुई। पुलिस ने मामले को तूल पकड़ता देखकर मामले में मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेसी नेता अजीमुश्शान को गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेसी नेता अजीमुश्शान को गिरफ़्तार करने को लेकर विरोध करते भाजपाई
जानकारी यह भी मिली कि पुलिस ने अजीमुश्शान के विरुद्ध धारा 151 CRPC में कार्रवाई कर खाल से बाल निकालने भर की कोशिश की। उसे एसडीएम कोर्ट भेजा गया जहां से एसडीएम दीक्षा जोशी के आदेश पर उसे जेल भेज दिया। बहरहाल, पुलिस को कांग्रेसी नेता अजीमुश्शान की गिरफ्तारी करने तक भाजपाइयों व कांग्रेसियों का विरोध का सामना करना पड़ा। भारी पुलिस के साथ कांग्रेसी नेता अजीमुश्शान को जेल भेजा गया। अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस द्वारा इस मामले में की गई धीमी और नाकाफी कार्रवाई से भाजपाइयों में असंतोष व्याप्त है।
What's Your Reaction?