Hardoi: 7 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

Sep 11, 2024 - 21:04
Sep 11, 2024 - 21:53
 0  66
Hardoi: 7 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा

Hardoi News INA.
शाहाबाद(Shahabad) कोतवाली पुलिस ने 7 वर्ष की बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार को एक व्यक्ति ने अपनी 7 वर्ष की बच्ची के घर से बिना बताए चले जाने व ढूंढने पर भी न मिलने की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला सैय्यद बाड़ा में रिश्तेदारी में आई 7 वर्षीय बालिका मंगलवार को दोपहर में लापता हो गई। काफी ढूढने के बाद रात में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की है।कस्बे के मोहल्ला सैय्यद बाड़ा निवासी इकबाल खां ने बताया जनपद शाहजहांपुर के सदर कोतवाली के एमनजई जलाल नगर में उसकी विवाहित पुत्री अल्विना के घर जरीना पत्नी रहमत झाड़ू पोछा का काम करती है।

Also Read: Hardoi: उधारी के विवाद में जहरीला पदार्थ खिलाया, मौत, पुलिस ने 1 को पकड़ा

1 सितंबर को उसकी पुत्री नौकरानी जरीना की सात वर्षीय पुत्री सना के साथ मेरे घर आई थी। मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब सना घर से बाहर निकल गई तब से वापस घर नहीं आई।उसने सब जगह बालिका को तलाश किया और शाहजहांपुर में सना की मां से भी पता किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर मंगलवार रात को कोतवाली पुलिस ने इकबाल के प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आपरेशन स्माइल के तहत बच्ची को चाइल्ड केअर सेंटर शाहजहांपुर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow