Ballia News: उत्पीड़न को लेकर रसोईया संघ का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन।
रसोइयों के उत्पीड़न और मांनदेय के भुगतान को भुगतान न होने लेकर प्रदर्शन....

Report- S.Asif Hussain zaidi
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां रसोईया संघ कि जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा कि अध्यक्षता में रसोईया संघ के सदस्यों ने जिला अधिकारी कार्यालय परिसर पहुंच कर रसोइयों के उत्पीड़न और मानदेय के भुगतान को भुगतान न होने लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।
इन रसोइयों का आरोप है कि हम बी.एस.ए कार्यालय गए तो वहां यह कह कर कि लेखा कार्यलय से 60 कि लिस्ट ले आईए लेखा कार्यालय लिस्ट देने से इनकार कर रहा है हम रसोइयों को बीएसए कार्यालय से लेकर लेखा कार्यालय और विद्यालय तक में रसोइयों का उत्पीड़न हो रहा है। हम ऐसा होने नहीं देंगे जरूरत पड़ी तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे। बीएसए कार्यालय हो या लेखा कार्यालय रसोइयों का पैसा शासन से आ जाने के बाद भी हम रसोइयों का मानदेय का समय से भुगतान नहीं होता।
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामला- सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के लिए भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि।
और 60 साल की उम्र का बहाना बनाकर हम रसोइयों का मांनदेय रोका जा रहा है। जबकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि 60 साल तक ही रसोईया खाना बना सकती है। बल्कि जब तक रसोईया का सामर्थ है, स्वास्थ्य है वह का कार्य कर सकती है।
What's Your Reaction?






