अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामला- सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के लिए भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि।
पीड़िता के परिवार की बीते दिनों मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात....
- चेक लेकर पीड़िता के घर पहुंचे स्थानीय विधायक, पीड़िता के परिजनों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर बयां की थी पीड़ा।
अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें:- Lucknow News: सीएम योगी ने दिया निवेशकों को प्रदेश में हर संभव मदद का भरोसा।
पीड़िता के परिवार की बीते दिनों मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात हुई थी। सीएम ने उच्चाधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया था। साथ ही आर्थिक सहायता करने का भी आश्वासन दिया था। स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो तुरंत पूरा किया जाएगा।
What's Your Reaction?