Uttrakhand News: नैनीताल रोड ढाबे के पास शव मिलने से मचा हडकंप
नैनीताल रोड गिल ढाबे के पास वरहैनी निवासी सर्वेश कुमार पुत्र चंद्रपाल का शव बिल्ली से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसे पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से सीएचसी में लाया गया. जहां पुलिस ने शव को ..

रिपोर्टर :आमिर हुसैन
By INA News Uttrakhand.
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड गिल ढाबे के पास एक युवक का शव मिलने सूचना पर बरहैंनी चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल मौके पर पहुंच गए। शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया, 108 एंबुलेंस की मदद से सीचसी लाया गया। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।
Also Read: Uttrakhand News: SDM ने बाजपुर में तीन अवैध मद्रासों को सीज किया 10 स्थानों पर मरे छापे
नैनीताल रोड गिल ढाबे के पास वरहैनी निवासी सर्वेश कुमार पुत्र चंद्रपाल का शव बिल्ली से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसे पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से सीएचसी में लाया गया. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल ने बताया, नशे का आदी था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही करण का पता चल पाएगा, उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






