किसानों को सरकार द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो होगा आंदोलन- विक्की रंधावा

Bajpur/Uttarakhand: इफ़को खाद की मांग को लेकर आक्रोशित किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग ...

Jul 25, 2025 - 17:41
 0  56
किसानों को सरकार द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो होगा आंदोलन- विक्की रंधावा
किसानों को सरकार द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो होगा आंदोलन- विक्की रंधावा

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: इफ़को खाद की मांग को लेकर आक्रोशित किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की।भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा किसानों की धान की फसल खेत में खड़ी है जिसको खाद की आवश्यकता है इफ़को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है और सुनने में आ रहा है कि ब्लैक में खाद बेची जा रही है।

उन्होंने कहा किसानों की धान की फसल खराब हो जाएगी समय पर खाद नहीं मिली तो उन्होंने एसडीएम डॉक्टर अमृता शर्मा से खाद उपलब्ध कराने की मांग की।भाकियू कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने कहा सरकार हर साल किसानों को परेशान करती है इससे यह साबित होता है कि सरकार किसान विरोधी है।इसको खाद सहकारी समितियों पर उपलब्ध नहीं हो पाती।किसानों अपने लाखों रुपए खर्च कर धान की  फसल को लगता है सरकार किसानों को खाद भी उपलब्ध नहीं कर पाती।

प्राइवेट दुकानों पर इफको खाद बेची जा रही है जिसके साथ में अन्य दवाइयां भी किसानों पर थोपी जा रही है। जिसकी किसानों को कोई आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा एसडीएम डॉक्टर अमृता शर्मा से किसान खाद की मांग को लेकर वार्ता करने के लिए आए थे उनके स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनसे बढ़ता नहीं हो पाई है।हमारे किसानों द्वारा एसडीम डॉक्टर अमृता शर्मा से किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इस मौके परकर्म सिंह पड्डा,विक्की रंधावा,गगन सरना गुरप्रीत ढिल्लो,हरदयाल सिंह रविन्द्र सिंह बेदी आदि थे।

Also Read- तीज महोत्सव पारंपरिक उल्लास और रंगों के संग मनाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।