Uttrakhand News: SDM ने बाजपुर में तीन अवैध मद्रासों को सीज किया 10 स्थानों पर मरे छापे
केला खेड़ा में अग्रिम कार्रवाई जारी है। मदरसों की कागजी जांच के दौरान हल्की फुल्की वैस के दौरान कार्यवाही सक्सेसफुल रही। SDM डॉ अमृता शर्मा ने बताया, अवैध मद...

रिपोर्टर : आमिर हुसैन
By INA News Uttrakhand.
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड सरकर के निर्देश पर चला जा रहे अवैध मदरसों के खिलाफ अभियांन में SDM डॉ अमृता शर्मा, CO विभव सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी सतयेंद्र यादव, कोतवाल परवीन सिंह कोश्यारी ने पुलिस फोर्स एव पीएसी को साथ लेकर 10 चिन्हित स्थानों पर छापा मारकर कार्यवाही की। जिसमें संयुक्त टीम ने तीन अवैध मदरसों को सीज किया गया है।
केला खेड़ा में अग्रिम कार्रवाई जारी है। मदरसों की कागजी जांच के दौरान हल्की फुल्की वैस के दौरान कार्यवाही सक्सेसफुल रही। SDM डॉ अमृता शर्मा ने बताया, अवैध मदरसों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए मुंडिया पिस्तौर स्थित मदरसा गरीब नवाज, द्वितीय मदरसा जगननाथपुर में, तृतीय मदरसा सरकड़ा सहित तीन को सीज किया गया है।उन्होंने बताया, 10 स्थान चिन्हित किए गए थे। जिसमें सुलतानपुर पट्टी एव बाजपुर, दोराहा सहित अन्य स्थानों पर छपा मरा अभियांन चलाया जा रहा है।केलाखेड़ा में अभी अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया, जिनकी कागजी कार्यवाही पूरी नहीं है, जिनके रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन मदरसों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?






