उदयपुर फाइल्स: जमीयत की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक।
Deoband News: जमीयत उलमा-ए-हिंद की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने विवादस्पद फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिली पर रोक लगा दी है....
Deoband News: जमीयत उलमा-ए-हिंद की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने विवादस्पद फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिली पर रोक लगा दी है। जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय फिल्म पर रोक नहीं बल्कि सांप्रदायिक तत्वों के इरादों और एजेंडे पर भी रोक है।
मौलाना अरशद मदनी ने शुक्रवार को जारी बयान में सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक का जो फैसला दिया है। उससे साफ है कि आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने के बाद भी फिल्म में ऐसी सामग्री मौजूद है जो समाज में नफरत का जहर घोल सकती है। उन्होंने कहा कि इसके प्रदर्शन पर रोक और अन्य संबंधित अदालती आदेशों ने संविधान की सर्वोच्चता को मजबूत किया है। साथ ही यह भी संदेश जाता है कि कला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी सांविधानिक और नैतिक सीमाओं को लांघने की इजाजत नहीं दी जा सकती। मौलाना मदनी ने कहा कि कोर्ट का यह निर्णय भविष्य के लिए भी एक नजीर माना जाएगा।
Also Read- पलवल में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार सप्लाई गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, 6 पिस्टल बरामद।
What's Your Reaction?