रक्तदान शिविर में दिखा मानवता का जज्बा, संडीला में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

Hardoi News: “रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देता है,” यह विचार संडीला क्षेत्राधिकारी ....

Jul 11, 2025 - 20:25
 0  93
रक्तदान शिविर में दिखा मानवता का जज्बा, संडीला में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।
रक्तदान शिविर में दिखा मानवता का जज्बा, संडीला में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम।

रिपोर्ट- मुकेश सिंह 

संडीला/हरदोई। “रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देता है,” यह विचार संडीला क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने संडीला सीएचसी परिसर में आयोजित ब्लड डोनर कम्युनिटी कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। इस आयोजन का संयोजन आर.सी.एम (राइट चॉइस मैनेजमेंट) कंपनी ने किया, जिसका उद्देश्य रक्त की कमी के कारण होने वाली आपात मौतों को रोकना और रक्तदाता नेटवर्क को सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम में रक्तदान हेल्पलाइन की शुरुआत की गई, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को ताजा रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरसीएम के अंतर्गत एक ऐसा संगठन बनाया गया है जिससे जुड़कर कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है और समय आने पर रक्त की मांग भी कर सकता है। अब तक हजारों लोग इससे जुड़ चुके हैं और देशभर में पंजीकरण कर रहे हैं।कार्यक्रम में आरसीएम के एसोसिएट मैनेजर ने बताया कि कंपनी व्यवसायिक उपलब्धियों के साथ-साथ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उनके कार्यक्रम शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों को समर्पित हैं।

इस मौके पर आदर्श नागरिक शपथ भी दिलाई गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल-बिजली की बचत, प्लास्टिक के बहिष्कार, स्वच्छता, वृक्षारोपण, भोजन की बचत, रक्तदान और मानवीय सेवा जैसे संकल्प शामिल थे। उपस्थित नागरिकों ने इसे भावनात्मक रूप से स्वीकारते हुए देश के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।
सीता सिंह, आरसीएम की एसोसिएट बायर, ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। उनका सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।

इस सेवा भाव कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज की टीम में डॉ. अमन त्रिपाठी, अंचित मित्तल, विनोद कुमार, आकाश दीप वर्मा (लेब टेक्नीशियन), अखलेश कुमार (असिस्टेंट), राजीव कुमार, काउंसलर रश्मि दीक्षित, डीईओ खुशबू जुल्फकार, एलए सुभीत त्रिपाठी शामिल रहे।

सामाजिक सरोकार टीम के सदस्य करुणानिधि केशव, बबली सिंह, फरीद अहमद, रिंकू वर्मा, बालकराम, आशीष मौर्य, रामकिशन, अशोक पाल, ओमप्रकाश, सोना, मोहम्मद सईद, श्रवण गुप्ता, अवधेश, वीरेंद्र कुमार और आलोक भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में कुल 16 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। आरसीएम की पूरी टीम की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक विशेष स्वरूप दिया।यह आयोजन केवल एक रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरणादायक उदाहरण बना।

Also Read- Apply Now: ओ लेवल (O Level) एवं सी०सी०सी० (CCC) कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 14 जुलाई तक करे आवेदन।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।