बर्ड फ्लू बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता/सावधानी सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया है कि ग्राम सेहोरा, तहसील बिलासपुर किसान करनदीप सिंह, कप्तान पोल्ट्री फार्म जनपद रामपुर....
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया है कि ग्राम सेहोरा, तहसील बिलासपुर किसान करनदीप सिंह, कप्तान पोल्ट्री फार्म जनपद रामपुर, उ०प्र० के कुक्कुट पक्षियों में H-5 N-1 एवियन इन्फ्लूएन्जा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां करने एवं सावधानियां/ सतर्कता बरतने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्वाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा है कि एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता/सावधानी सुनिश्चित की जाए।
कुक्कुट पालकों से लगातार सम्पर्क स्थापित किया जाए, जिससे पक्षियों में किसी भी असामयिक बीमारी एवं अत्यधिक संख्या में अचानक पक्षियों की मृत्यु की दशा में तत्काल विभाग को सूचना मिल सके। जनपद में जहाँ अधिक कुक्कुट इकाईयों हैं, वहाँ पर विशेष सतर्कता बरती जाए। पशुपालन विभाग के अधिकारी वन विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में रहें, जिससे वन क्षेत्रों में किसी भी प्रजाति के पक्षियों की आकस्मिक एवं आसाधारण मृत्यु के मामले में तत्काल कार्यवाही की जा सके। पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गहनतापूर्वक एवं गम्भीरतापूर्वक सर्विलॉन्स किया जाए, इस हेतु बैंकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री दुकान/बाजार, प्रवासी पक्षियों के मार्ग, पक्षी अभ्यारण्य, जलाशय का लगातार सर्विलॉन्स किया जाए, सीरो सर्विलान्स के कार्य को प्रभावी तरीके से जारी रखा जाए। यदि कहीं पर पक्षियों की अस्वाभाविक मृत्यु होती है, तो तत्काल सूचित करते हुए, हुए, मृत पक्षी को परीक्षण हेतु नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी ऐनिमल डिजीजेज डिजीज (एन०आई०एच०एस०एन०डी०) प्रयोगशाला, भोपाल (म०प्र०) तथा सीरम सैम्पल एवं नेजल Nasal क्लोएकल (Cloacal)/ट्रैकियल स्वैब (Tracheal Swab) सैम्पल रीजनल डिजीज डायग्नोसिस लेबोरेटरी (आर०डी०डी०एल०), आई०वी०आर०आई०, बरेली, उत्तर प्रदेश को भेजा जाए। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सतत निगरानी की कार्यवाही के साथ अधिक से अधिक सैम्पल लैब को परीक्षण हेतु प्रेषित किए जाए। भारत सरकार द्वारा निर्गत Action Plan for Prevention] Control and Containment of Avain Influenza एवं निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में पालतू पक्षियों (कवउमेजपब इपतक) बर्ड फ्लू सर्विलान्स एवं मॉनिटरिंग को निरन्तर बनाए रखा जाए एवं पक्षियों के पर्याप्त क्लोएकल, ओरो-फेरेन्जियल एवं सीरम सैम्पल जांच हेतु कैडरेड, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान, इज्जत नगर, बरेली को भेजना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रकरण की जानकारी निदेशक, रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र/ प्रमुख सचिव, पशुधन विभाग, उ०प्र० शासन/जिला मजिस्ट्रेट एवं राजस्व विभाग को ई-मेल द्वारा तत्काल दी जाए। संक्रमित/प्रभावित प्रजातियों या लक्षण वाले पक्षियों/कुक्कुट या किसी अन्य प्रजाति को अन्य जानवरों या मनुष्यों में संक्रमण को रोकने के लिए, निर्दिष्ट संगरोध क्षेत्र में स्थानान्तरित किया जाए। संक्रमित बाड़ों से स्वस्थ बाड़ों में कर्मचारियों, पशु चिकित्सकों और श्रमिकों के आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाया जाए। जैव सुरक्षा और कीटाणुनाशन को मजबूत करने हेतु स्थानीय प्राधिकारियों (पशुपालन और बन एवं वन्यजीव विभाग) को सतर्क किया जाए, जहां मृत्यु की सूचना मिली है। प्रभावित पक्षियों/कुक्कुट की प्रजातियों से नमूने (नाक के स्वाब) एकत्र करके एवियन इन्फ्लूएन्जा वायरस की पुष्टि और स्ट्रेन की पहचान के लिए भोपाल को भेजा जाए।
इसके अतिरिक्त, संक्रमण के संभावित स्रोतों की पहचान करने के लिए पर्यावरणीय नमूने लिए जाएं, जिसमें भोजन के सैम्पल भी सम्मिलित हों। प्रभावित तावित क्षेत्रों में मुर्गी पालन के साथ-साथ बतखों की निगरानी को बढ़ाने की आवश्यकता है, साथ ही सक्रिय निगरानी के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ गीले पक्षी बाजारों, बतख फार्मों के रात्रि आश्रयों, हैचरी आदि से नमूने एकत्र करना सुनिश्चित किया जाए। एवियन इन्फ्लूएन्जा की रोकथाम, नियन्त्रण और रोकथाम के लिए कार्य योजना अनुसार दिशानिर्देशों का पालन पोल्ट्री और मनुष्यों में रोग के प्रसार को रोकने के लिए किया जाए। पशुजन्य जोखिम प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित कर्मचारियों को दस्ताने, मास्क और सुरक्षात्मक सूट सहित, उचित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) से लैस किया जाए। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?









