Hardoi : दहेज प्रताड़ना व युवती की मौत के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी

रोहित की शिकायत के आधार पर बघौली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85/80(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम (डीपी एक्ट) की धारा 3/4 के तहत छह

Aug 14, 2025 - 21:41
 0  27
Hardoi : दहेज प्रताड़ना व युवती की मौत के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी
दहेज प्रताड़ना व युवती की मौत के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई जारी

हरदोई : जिले के बघौली थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के कारण एक युवती की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में मृतका के भाई रोहित, जो सीतापुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने बघौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनकी बहन की शादी टोडेपुरवा गांव, कसमण्डी, बघौली थाना क्षेत्र के अंकित के साथ हुई थी। शादी के बाद से अंकित, उसके पिता सर्वेश, मां सुधा और तीन अन्य लोगों ने दहेज की मांग को लेकर युवती को लगातार प्रताड़ित किया। इस प्रताड़ना में मारपीट और मानसिक उत्पीड़न शामिल था, जिसके परिणामस्वरूप युवती की मृत्यु हो गई।

रोहित की शिकायत के आधार पर बघौली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85/80(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम (डीपी एक्ट) की धारा 3/4 के तहत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य अभियुक्तों—अंकित, उसके पिता सर्वेश और मां सुधा—को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों टोडेपुरवा गांव, कसमण्डी के निवासी हैं। शेष तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं, और उनकी तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी जारी है।

Also Click : Hardoi : हर घर तिरंगा अभियान- थाना प्रभारियों ने तिरंगा यात्रा के साथ जगाई देशभक्ति की भावना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow