नमामि गंगे और गोमती संरक्षण वारियर्स को मिला Republic Day में शामिल होने का न्यौता, हरदोई के कैलाश भी होंगे शरीक

परेड में शामिल होने के लिए हरदोई से कैलाश चंद्र, कानपुर नगर से राम शंकर तिवारी, वाराणसी से ऐश्वर्या मिश्रा व राजेश निषाद, पीलीभीत से योगेश्वर सिं...

Jan 22, 2025 - 21:41
 0  30
नमामि गंगे और गोमती संरक्षण वारियर्स को मिला Republic Day में शामिल होने का न्यौता, हरदोई के कैलाश भी होंगे शरीक
गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होने के लिए हरदोई जिले से आमंत्रित किये गये वारियर कैलाश चन्द्र

By INA News.

देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाले विराट आयोजन में नमामि गंगे और गोमती संरक्षण के उन वारियर्स को शामिल होने का न्यौता मिला है, जिन्होंने इस मिशन को पूरा करने के लिए रात और दिन एक कर दिया। कानपुर नगर, वाराणसी, पीलीभीत, इटावा, सहारनपुर, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, हरदोई और गोंडा जिले से ऐसे कई योद्धाओं को दिल्ली में आगामी 26 जनवरी को होने वाली Republic Day Parade के लिए नामित कर इनविटेशन मिला है। इसमें हरदोई जिले के कैलाश चंद्र भी शरीक होंगे।

बता दें कि इस बार पूरा देश 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करेगा। इस मौके पर होने वाली परेड(Parade) में शामिल होने के लिए हरदोई से कैलाश चंद्र, कानपुर नगर से राम शंकर तिवारी, वाराणसी से ऐश्वर्या मिश्रा व राजेश निषाद, पीलीभीत से योगेश्वर सिंह व निर्भय सिंह, इटावा से डॉ. राजीव चौहान, सहारनपुर से सविता देवी व हर्षदीप शर्मा, चुनार(मिर्ज़ापुर) से किस्मत क्षत्रिय तथा गोंडा से अरुणिमा सिंह को नामित किया गया है।

Also Read: Hardoi News: प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति जागरूक करने को रैली निकाली, 3 विकास खंडों से 1 क्विंटल अपशिष्ट प्लास्टिक एकत्रित

ज्ञात हो कि नमामि गंगे अभियान के तहत सभी ने युद्धस्तर पर दिन रात काम किया और देश की धरोहर के रूप में नदियों की साफ-सफाई करने, अपशिष्ट सामग्री से उन्हें बचाने के लिए काम किया तथा लोगों को जागरूक भी किया कि नदियों को गंदा न करें और नदियों व उसके आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक, पॉलीथीन आदि से मुक्त रखें। इसके अलावा इन्होंने गोमती संरक्षण मिशन पर भी कार्य किया और प्रदेश के कई स्थानों पर उपेक्षा का शिकार हो रही गोमती नदियों के बाधारहित प्रवाह के लिए अपनी टीम के साथ मेहनत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow