Hathras : 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य कार्यक्रम, 'My India, My Vote' थीम के तहत जागरूकता
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने लोकतंत्र की परंपराओं का सम्मान करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा
हाथरस। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 'My India, My Vote' थीम के साथ भव्य कार्यक्रम रखा गया। इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने की। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर और माल्यार्पण करके की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, पोस्टर, पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने लोकतंत्र की परंपराओं का सम्मान करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव में बिना डर के वोट देने का संकल्प लिया। इस मौके पर पुनरीक्षण कार्य में अच्छा योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रंगोली, पोस्टर, पेंटिंग, मेंहदी और क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही पहली बार वोट देने वाले युवाओं को मतदाता पहचान पत्र सौंपे गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि मतदान सिर्फ वोट डालना नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने मताधिकार का समझदारी और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें तथा परिवार और समाज के अन्य लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। मतदान से ही सरकार बनती और बदलती है, यही लोकतंत्र की असली शक्ति है। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Also Click : Mussoori: मसूरी में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने फहराया तिरंगा
What's Your Reaction?









