Hathras : हाथरस-अलीगढ़ मार्ग पर दो कारों की भीषण टक्कर, 18 वर्षीय युवक की मौत, पांच घायल, CCTV में दर्ज हुई दुर्घटना

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और एक कार हवा में उछलकर दूसरी पर गिरी। वंश शर्मा को गंभीर हालत में अन्य घायलों के साथ हाईवे एम्बुलेंस से अलीगढ़ के रूसा

Jan 26, 2026 - 22:06
 0  33
Hathras : हाथरस-अलीगढ़ मार्ग पर दो कारों की भीषण टक्कर, 18 वर्षीय युवक की मौत, पांच घायल, CCTV में दर्ज हुई दुर्घटना
Hathras : हाथरस-अलीगढ़ मार्ग पर दो कारों की भीषण टक्कर, 18 वर्षीय युवक की मौत, पांच घायल, CCTV में दर्ज हुई दुर्घटना

हाथरस। हाथरस-अलीगढ़ मार्ग पर दो कारों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बालाजी रिसॉर्ट के सामने दोपहर करीब 3:16 बजे हुआ। पहली कार (UP81 DE 8616) बालाजी रिसॉर्ट से अलीगढ़ की ओर जा रही थी, जिसे अलीगढ़ निवासी आलोक कुमार शर्मा चला रहे थे। कार में उनके साथ विजय कुमार (39) और प्रवीण गुप्ता (54) सवार थे। दूसरी कार (i10, UP86 N 8229) अलीगढ़ से हाथरस की ओर आ रही थी, जिसे हाथरस निवासी 18 वर्षीय वंश शर्मा उर्फ कान्हा चला रहे थे। इस कार में जतिन सारस्वत (17), प्रिंस (17), कार्तिक शर्मा (19) और नन्नू पचौरी (17) भी सवार थे।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और एक कार हवा में उछलकर दूसरी पर गिरी। वंश शर्मा को गंभीर हालत में अन्य घायलों के साथ हाईवे एम्बुलेंस से अलीगढ़ के रूसा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच घायलों का इलाज चल रहा है और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व घायलों के परिवार को सूचना दी। जाम हटाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों को हटाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज में टक्कर की भयावहता साफ दिख रही है। प्रशासन ने हाईवे पर सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Also Click : Mussoori: मसूरी में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने फहराया तिरंगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow