Hathras News: एएसपी ने स्कूल पहुंच छात्राओं को किया जागरूक। 

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन जागृति फेज-04” के तहत अपर पुलिस....

Apr 22, 2025 - 11:44
 0  35
Hathras News: एएसपी ने स्कूल पहुंच छात्राओं को किया जागरूक। 
ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन जागृति फेज-04” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत सरस्वती विधा मन्दिर स्कूल पर कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं व आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरुक।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार  द्वारा यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया कि नाबालिग उम्र में बालिकायें लव अफेयर, पलायन, लिव इन रिलेशनशिप जैसे मामलों में फँस जाती हैं और किन्ही कारणों से उनको समझौता करना पड़ता है कई बार बालिकायें अपनी सहमति से भी बिना सोचे समझे चली जाती है। साथ ही साथ बदनामी के भय से किसी से शेयर नहीं करती हैं, जिसके कारण वह ऐसी स्थिति से निकलने में अपने आपको अक्षम महसूस करती हैं। परिवार में आपसी संवादहीनता और अभिभावकों से डर के कारण बालिकाएं अपनी बात कह नहीं पाती है । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।