Hathras News: नवरात्रि के पावन अवसर पर राज आयुर्वैदिक फार्मेसी कचौरा में हवन यज्ञ का आयोजन
आयोजक राज आयुर्वैदिक फार्मेसी के प्रबंध निदेशक देवेंद्र राघव एवं अन्य लोगों द्वारा विद्वान आचार्यों के पावन सानिध्य में विधि विधान के अनुसार आहुतियां देकर संपूर्ण वि...
By INA News Hathras.
हाथरस: नवरात्रि के पावन अवसर पर राज आयुर्वैदिक फार्मेसी कचौरा में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक राज आयुर्वैदिक फार्मेसी के प्रबंध निदेशक देवेंद्र राघव एवं अन्य लोगों द्वारा विद्वान आचार्यों के पावन सानिध्य में विधि विधान के अनुसार आहुतियां देकर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना की गई।
Also Read: Hathras News: नव संवत्सर के अवसर पर सासनी में सजी कवि चैपाल, रश्मिरथ लेकर आई भोर की ये सु प्रभा
इस अवसर पर राज आयुर्वैदिक परिसर के नवीन संस्करण में कार्य का श्री गणेश किया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र राघव, धर्मेंद्र राघव, सतेन्द्र राघव ,सतीश चौहान, विपिन चौहान, धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?