Hathras: निकाह को सरल व सस्ता बनाने पर मुस्लिम समाज की पहल।

मुस्लिम समाज ने निकाह को सरल, सस्ता और सामाजिक बोझ से मुक्त बनाने के उद्देश्य से हुमैरा गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

Jan 31, 2026 - 22:28
 0  2
Hathras: निकाह को सरल व सस्ता बनाने पर मुस्लिम समाज की पहल।
निकाह को सरल व सस्ता बनाने पर मुस्लिम समाज की पहल।

हाथरस। मुस्लिम समाज ने निकाह को सरल, सस्ता और सामाजिक बोझ से मुक्त बनाने के उद्देश्य से हुमैरा गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मुनन कुरैशी ने की।

बैठक में समाजसेवी नईम कुरैशी ने दहेज प्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि शादी में अनावश्यक भीड़ व खर्च से बचा जाना चाहिए। प्रस्ताव रखा गया कि बारात और दावत में दोनों पक्षों से अधिकतम 200 लोग ही शामिल हों, ताकि लड़की पक्ष पर आर्थिक बोझ न पड़े। निकाह और दावत को सीमित खर्च में संपन्न कराने, अनावश्यक लेन-देन रोकने और केवल करीबी लोगों को आमंत्रित करने पर सहमति बनी।

इन निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए 40 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई है। बताया गया कि नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान होगा। कमेटी के सदस्य गरीब बेटियों की शादी में निजी स्तर पर सहयोग भी करेंगे। बैठक में उपस्थित लोगों ने इस पहल को समाज के लिए जरूरी बताते हुए समर्थन किया। इसे मुहिम की पहली कड़ी मानते हुए भविष्य में और ठोस निर्णय लेने की बात कही गई, ताकि जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का निकाह सादगी व सम्मान के साथ हो सके।

Also Read- Hathras: सिकंदराराऊ में सफाई व्यवस्था बदहाल, बीमारियों का खतरा बढ़ा, लोग नाराज।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।