Sitapur: DM की बैठक के निर्देश बेअसर: बस स्टैंड छोड़ सड़क पर सवारियाँ भरने का खेल जारी।
सीतापुर शहर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सड़क पर बस खड़ी कर सवारियां बैठाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
सीतापुर शहर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सड़क पर बस खड़ी कर सवारियां बैठाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को यह मामला प्रमुखता से समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में पूर्व में आयोजित बैठक में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि रोडवेज बसों को किसी भी स्थिति में सड़क पर खड़ा न किया जाए। बैठक में एआरएम रोडवेज को सख्त निर्देश दिए गए थे कि बसों का संचालन केवल बस स्टैंड परिसर से ही कराया जाए।
इसके बावजूद रोडवेज के चालक व परिचालक खुलेआम आदेशों की अनदेखी करते हुए सड़क पर बसें खड़ी कर सवारियां बैठा रहे हैं। इसका नतीजा यह रहा कि व्यस्त मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे राहगीर, स्कूली बच्चे, मरीज और आमजन भारी परेशान नजर आए। वहीं रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता भी सवालों के घेरे में आ गई है, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर रोडवेज चौकी इंचार्ज व स्टाफ मौके से नदारद रहते हैं, जिससे चालक-परिचालकों के हौसले बुलंद हैं। सड़क पर खड़ी बसों से न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि आसपास के दुकानदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का सवाल है कि जब जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश मौजूद हैं, तो फिर उन पर अमल क्यों नहीं कराया जा रहा? क्या जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं?
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस अव्यवस्था पर कब संज्ञान लेता है और जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कार्यवाही कर आमजन को राहत दिलाता है।
Also Read- Lucknow: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्देश- विभागीय स्वीकृति सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये।
What's Your Reaction?











