Hathras: पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 515 रूपये नगद, पर्चा सट्टा बरामद
थाना सासनी पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम रन्रू उर्फ रनवीर सिह निवासी हतीशा थाना हाथरस गेट हाथरस है।
Hathras News INA.
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जुआ सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम रन्रू उर्फ रनवीर सिह निवासी हतीशा थाना हाथरस गेट हाथरस है। जिसके कब्जे से 515/- रूपये नगद, पर्चा सट्टा, बरामद हुए हैं । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?