Hathras : हाथरस में मतदाता आपत्तियों की सुनवाई का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

दौरा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6 मतदान बूथों से जुड़े 1727 मतदाताओं तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 10 मतदान बूथों से जुड़े 1600 मतदाताओं को

Jan 23, 2026 - 22:58
 0  7
Hathras : हाथरस में मतदाता आपत्तियों की सुनवाई का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

हाथरस में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैप न हो पाए मतदाताओं की आपत्तियों के निपटारे के लिए जारी नोटिसों की सुनवाई प्रक्रिया की जांच जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने की। उन्होंने नामित सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालयों का औचक दौरा किया।

दौरा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 6 मतदान बूथों से जुड़े 1727 मतदाताओं तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 10 मतदान बूथों से जुड़े 1600 मतदाताओं को जारी नोटिसों की सुनवाई की स्थिति देखी गई। मतदाताओं द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच कर निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार आपत्तियों का निपटारा किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर पहले मैपिंग का प्रयास किया जाए। जहां मैपिंग संभव हो वहां अतिरिक्त दस्तावेज न मांगे जाएं। उन्होंने कहा कि सभी मामलों का निपटारा समय पर, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो ताकि कोई योग्य मतदाता मतदाता सूची से बाहर न रहे। दौरा के समय संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow