Hathras News: कोतवाली क्षेत्र में बारातियों व अन्य व्यक्तियों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन व्यक्ति हुए घायल

बारातियों व अन्य व्यक्तियों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, मारपीट को देख स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया और अफरा तफरी मच गईl इस झगड़े में लगभग...

May 31, 2025 - 00:17
 0  40
Hathras News: कोतवाली क्षेत्र में बारातियों व अन्य व्यक्तियों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन व्यक्ति हुए घायल

By INA News Hathras.

हाथरस : कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत भूरापीर चौराहे के समीप बारातियों व अन्य व्यक्तियों में जमकर चले लात घूंसे, मारपीट को देख स्थानीय निवासियों मैं भय का माहौल पैदा हुआ, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित किया, दोनों पक्षों में लगभग आधा दर्जन व्यक्ति घायल हुएl जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 1:30 बजे बागमुला चौराहे की तरफ से बारात मेडू गेट चौराहे की तरफ जा रही थीl

तभी रास्ते में भूरापीर चौराहे के समीप मामूली विवाद को लेकर बारातियों व अन्य व्यक्तियों के बीच में झगड़ा शुरू हो गया और देखते ही देखते झगड़े ने उग्र रूप धारण कर लियाl

Also Click: Hathras News: पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी

बारातियों व अन्य व्यक्तियों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, मारपीट को देख स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया और अफरा तफरी मच गईl इस झगड़े में लगभग आधा दर्जन बाराती व अन्य व्यक्ति घायल हो गएl सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कियाl

वहीं पुलिस को देख झगड़ा करने वाले कुछ लोगों मोके से भाग जाने में सफल हो गएl बताया जा रहा है कि इस झगड़े में सट्टा किंग चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा का बेटा भी घायल हुआ हैl पुलिस ने मीडिया को जानकारी में बताया कि इस झगड़े के मामले में वीरेंद्र नामक व्यक्ति ने तहरीर दी है अभी दूसरे पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है फिलहाल जांच की जा रही हैl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow