Hardoi News: 135 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 750 किलोग्राम लहन बरामद, अभियोग पंजीकृत

दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 135 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 750 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया।

Oct 26, 2024 - 21:39
 0  45
Hardoi News: 135 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 750 किलोग्राम लहन बरामद, अभियोग पंजीकृत

Hardoi News INA.

हरदोई में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना-कोतवाली देहात के ग्राम-ओमनगर कंजड़पुरवा, थाना-शाहाबाद के ग्राम-उधरनपूर, थाना-बेनीगंज के ग्राम-कोरोकला, थाना-बिलग्राम के ग्राम-रावणपुरवा, थाना-सवायजपुरके ग्राम-बड़ौरा में दबिश की कार्यवाही की गई।

Also Read: Hathras News: पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया और आज उन्हीं के प्रयास से भारत अखंड है: अनुराग अग्निहोत्री

दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 135 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 750 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 07 अभियोग पंजीकृत किये गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow