Mirzapur : जन समस्या को सुलझाने माहिर व जनता के बीच रहकर काम करने वाले अधिकारी की पहचान एसडीएम सदर गुलाब चंद्र

एसडीएम ने जाम में फंसे वाहनों को एक-एक कर सुरक्षित निकलवाया। उन्हें स्वयं ट्रैफिक संभालते देख कटरा थाना प्रभारी सहित ट्रैफिक पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया

Dec 28, 2025 - 21:03
 0  6
Mirzapur : जन समस्या को सुलझाने माहिर व जनता के बीच रहकर काम करने वाले अधिकारी की पहचान एसडीएम सदर गुलाब चंद्र
Mirzapur : जन समस्या को सुलझाने माहिर व जनता के बीच रहकर काम करने वाले अधिकारी की पहचान एसडीएम सदर गुलाब चंद्र

Report S.Asif Hussain Zaidi.

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यदि अधिकारी संवेदनशील और सक्रिय हो, तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान तुरंत संभव है। रॉबर्टसगंज तिराहे पर घंटों से लगे भीषण जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम स्वयं मौके पर पहुंचे और सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था संभाली।

एसडीएम ने जाम में फंसे वाहनों को एक-एक कर सुरक्षित निकलवाया। उन्हें स्वयं ट्रैफिक संभालते देख कटरा थाना प्रभारी सहित ट्रैफिक पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और उनके निर्देशन में व्यवस्था को सुचारू किया गया। चंद ही समय में घंटों से लगा जाम पूरी तरह खुल गया, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि जहां-जहां एसडीएम गुलाब चंद्र की तैनाती रही है, वहां-वहां उनकी कार्यशैली सदैव सराहनीय रही है। वे हमेशा जनता के हित में कार्य करते आए हैं और यही कारण है कि हर क्षेत्र में आम जनता उन्हें सम्मान और स्नेह के साथ याद करती है। वे केवल कार्यालय तक सीमित न रहकर समस्याओं की जमीनी हकीकत को समझने के लिए स्वयं जनता के बीच पहुंचते हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि “अधिकारी हो तो ऐसे, जो जनता की परेशानी को अपनी परेशानी समझे और समाधान के लिए खुद आगे आए।” लोगों का यह भी कहना था कि यदि हर एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इसी तरह ईमानदारी, सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करे, तो प्रशासन की छवि और मजबूत होगी और जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।

एसडीएम गुलाब चंद्र की इस पहल से न केवल यातायात व्यवस्था सामान्य हुई, बल्कि प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास की एक मजबूत मिसाल भी कायम हुई। उनकी कार्यशैली अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनती जा रही है।

Also Click : Sambhal : नगर कीर्तन की भव्य तैयारी, 1 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow