Sambhal : विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के दो साहिब

Dec 28, 2025 - 20:44
 0  22
Sambhal : विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन
Sambhal : विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

Report : उवैस दानिश, सम्भल

विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिव मंदिर हनुमान सराय के निकट रेलवे स्टेशन सम्भल पर संपन्न हुआ, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम संयोजक हर्ष कार्तिक व सह-संयोजक विशाल उर्फ़ पिंटू रहे।इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के दो साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और धर्म रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि साहिबजादों ने मुगल शासकों द्वारा दिए गए अत्याचारों के बावजूद धर्म परिवर्तन से इनकार कर इतिहास में अमर बलिदान दिया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने वीर बालकों के बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Also Click : Sambhal : नगर कीर्तन की भव्य तैयारी, 1 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow