सम्भल न्यूज़: जिला अस्पताल में बीड़ी, गुटखे के सेवन पर लगेगा 200 रुपए का जुर्माना, अस्पताल के अंदर ले जाने की मनाही।
उवैस दानिश / सम्भल। जिला संयुक्त चिकित्सालय में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू का सेवन करने पर दो सौ रुपए जुर्माना लगेगा औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने जुर्माने का आदेश दिया है। मरीज तीमारदार एवं स्टाफ समेत सभी आगंतुकों पर आदेश लागू होगा। दरअसल डीएम हास्पिटल के औचक निरीक्षण को पहुंचे थे जहां उन्होंने इंतजामों और साफ सफाई का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें:- कौन है विश्व हरि उर्फ भोले बाबा, हाथरस कांड के विश्व हरी की जन्मकुंडली, पढ़ें पूरी खबर....
डीएम राजेंद्र पैंसिया रविवार को सुबह 8 बजे जिला अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे। जहां समय से सफाई होती नही मिली वहीं कुछ रजिस्टर अपडेट नहीं थे। वहीं जिला अस्पताल में पान, बीड़ी, गुटखा का इस्तेमाल होते मिला। जिसके बाद डीएम ने अस्पताल में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि का इस्तेमाल करने वाले पर दो सौ रुपए के जुर्माना करने का आदेश दिया है स्टाफ समेत सभी आगंतुकों पर आदेश लागू होगा।
वहीं जिला अस्पताल की बेहतर चीजों जैसे सबसे ज्यादा कैलीसीनिया डिटेक्शन आदि की डीएम ने तारीफ की। पाजिटिव चीजों को और आगे बढ़ाने की बात कहते हुए डिस्टिक हास्पिटल को प्रदेश में सबसे आगे ले जाने का डीएम ने आह्वान किया है।
What's Your Reaction?