Sambhal : बहजोई में अस्थायी रैन बसेरे का डीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधाओं के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरे पर सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही अस्थायी

Dec 28, 2025 - 20:51
 0  18
Sambhal : बहजोई में अस्थायी रैन बसेरे का डीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधाओं के दिए निर्देश
Sambhal : बहजोई में अस्थायी रैन बसेरे का डीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व सुविधाओं के दिए निर्देश

Report : उवैस दानिश, सम्भल

रविवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बहजोई के पजाया स्थित बस स्टैंड के पास बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग रैन बसेरे, साफ-सफाई, ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।शीतलहर को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरे पर सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।साथ ही अस्थायी रैन बसेरे के प्रतिदिन सुबह-शाम जियो टैग फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। डीएम ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर अलाव व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और जरूरतमंदों को रैन बसेरे का उपयोग करने के लिए जागरूक किया।उन्होंने रैन बसेरे के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस्लामनगर चौराहा, बहजोई पर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 280 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं तथा 10 स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरे संचालित हैं।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, आपदा विशेषज्ञ ए.के. यादव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Click : Sambhal : नगर कीर्तन की भव्य तैयारी, 1 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow