Sitapur : कोदरिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किसान की मौके पर मौत, गन्ना लादकर जा रहे थे
मृतक की पहचान सरवन गौतम पुत्र नत्था, निवासी ग्राम चंदौली के रूप में हुई है। वह दोपहर में अपने ट्रैक्टर से गन्ना लादकर गन्ना कटाई केंद्र की ओर जा रहे थे। गांव कोदरिया के पा
सीतापुर जिले की सिधौली तहसील क्षेत्र के अटरिया थाना अंतर्गत कोदरिया गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में उतर गई और पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सरवन गौतम पुत्र नत्था, निवासी ग्राम चंदौली के रूप में हुई है। वह दोपहर में अपने ट्रैक्टर से गन्ना लादकर गन्ना कटाई केंद्र की ओर जा रहे थे। गांव कोदरिया के पास ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया और खेत में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से सरवन गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?