Sitapur News: राज फिजिकल एकेडमी की तरफ से 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अभिषेक को 2100 रूपए व द्वितीय स्थान पर शोभा को 1500 रूपए....
जनपद सीतापुर के कुतुबनगर में राज फिजिकल एकेडमी की तरफ से 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य तनवीर हसन उर्फ लकी भाई को राज फिजिकल एडकेडमी द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि तनवीर हसन ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया 1600 मीटर दौड़ में विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार व मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अभिषेक को 2100 रूपए व द्वितीय स्थान पर शोभा को 1500 रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आशीष को 1100 रूपए और अन्य प्रतियोगता में भाग लेने वालो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
Also Read- Sitapur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील समाधान दिवस ।
साथ ही प्रतियोगिता में कोच गौरव त्रिवेदी,मुकेश राज,मयूर, उपस्थित हुऐ और प्रतियोगिता में विश्वप्रताप सिंह,समर सिंह,रिंकी सिंह,धीरू सिंह,सूर्य प्रताप सिंह,अशोक रावत(फौजी),रितेश व महेंद्र आदि लोग मौजूद रहे l
संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur
What's Your Reaction?