सीतापुर आईएनए न्यूज़: सोमवती अमावस्या पर नैमिष तीर्थ में उमड़ा आस्था का सैलाब।
नैमिषारण्य\ सीतापुर। हिन्दुओं की आस्था का केंद्र रही पौराणिक तीर्थ नगरी नैमिषारण्य में भाद्रपद मास की सोमवती अमावस्या पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। चक्रतीर्थ समेत गोमती नदी के राजघाट में लाखों की संख्या मैं श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
प्रात:काल में ही मां ललिता देवी मंदिर समेत अन्य मठ व मंदिरों में जाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांगीं। जनश्रुति के मान्यता के अनुरूप महिलाओं ने पीपल के पेड़ को धागा बंध कर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना कर पूजन अर्चन किया।
नैमिषारण्य तीर्थ में सोमवती अमावस्या पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। तीर्थ नगरी के सड़कों पर चारों तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे। बता दें के समाचार के मुताबिक सोमवार को नैमिषारण्य में करीब लाखों की संख्या मैं श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
वैसे तो हर अमावस्या पर नैमिषारण्य में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती हैं । आपको बता दें भाद्रपद के प्रत्येक रविवार के दिन 84 कोस परिक्रमा मार्ग में पडने वाले हरदोई जनपद में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हत्याहरण धाम में सोमवती अमावस्या पर स्नान करने का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि यहां स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप ,रोग दोष ,मुक्त जाते हैं। इसलिए सोमवती अमावस्या के दिन खासी भारी भीड़ रही। वहीं, बार-बार बिजली जाने से श्रद्धालु व स्थानीय लोग कभी परेशान रहे।
संविदा बिजली कर्मचारी ने बताया आज के दिन जगह-जगह एसी, पंखा, कूलर, एलीडी बल्ब आदि को बिजली सप्लाई बढ़ने से लोड का भार अधिक हो जाता हैं इस कारण हर बार अमावस्या की चतुर्दर्शी के रात में आपूर्ति बाधित होती रहती है। इससे लोगों को व आये हुए श्रद्धालुओ को कठिनाई का सामना पड़ता है। स्थानीय तीर्थ पुरोहित के अनुसार कहा जाता हैं की भाद्रपद माह की अमावस्या को कुशोत्पाटिनी अमावस्या भी कहलती हैं। इस दिन कुश को संग्रह कर के पुरे साल पूजने जाने का विधान रहता हैं।
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या आईएनए न्यूज़: आठवें दीपोत्सव की तैयारी शुरू , 30 अक्तूबर को 25 लाख से अधिक दीये से जग मग होगी अयोध्या।
नैमिषारण्य में उमड़ी भारी भीड़ से प्रात: काल से ही हरदोई-सीतापुर मार्ग व कल्ली सिधौली मार्ग पर जाम लग गया। वाहनों के बेतरतीब फंसे होने से तीर्थ यात्रियों के साथ ही दैनिक यात्रियों को भी जाम का सामना करना पड़ा। कल शाम से ही नैमिषारण्य थाना पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थ के मुख्य धार्मिक स्थल जैसे ललिता देवी मंदिर चौराहा,कालीपीठ चौराहा,चक्रतीर्थ प्रांगण ,राजघाट गोमती नदी ,तिरी शक्ति धाम ,रेलवे क्रोसिंग, आदि भीड़ वाले स्थान पर पुलिस मुस्तेद रही व कल्ली मार्ग ,एवं ठाकुर नगर तिराहा पर किए गए रूट डायवर्जन व बैरीकेडिंग के पुख्ता इंतजाम गए।
रिपोर्ट:- सुरेन्द्र कुमार नीमसार
What's Your Reaction?