देवबन्द आईएनए न्यूज़: सांसद इमरान मसूद ने लगाया जनता दरबार- जनता की बुनियादी समस्याओ को हल कर मूल भुत सुविधाएं देना हमारा उद्देश्य-विधायक
- सांसद इमरान मसूद बोले कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न व शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
- जनता की बुनियादी समस्याओ को हल कर मूल भुत सुविधाएं देना हमारा उद्देश्य-विधायक शाहनवाज खान
देवबन्द: सांसद इमरान मसूद सांसद बनने के बाद आज पहली बार देवबन्द डाकबंगले पर जनता दर्शन मे पहुंचे थे और इमरान मसूद के जनता दरबार की खबर क्षेत्र मे फैलने पर भारी भीड़ जनता दरबार मे समस्याओ को लेकर पहुंची तो व्यवस्था बिगड़ती नजर आई!जनता दरबार मे जनता की समस्या सुनने के साथ साथ सांसद इमरान मसूद ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश देते नजर आये और कहा की जनता की समस्या का समाधान सर्वोपरि है उन्होंने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की जनहित के काम प्राथमिकता के तौर पर करे जनसमस्याओ मे लापरवाही किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सांसद इमरान मसूद ने कहा की कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न व शोषण किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा की अधिकारी सत्ता के एजेंट के रूप मे कार्य करना बंद करे और जनता को त्वरित न्याय दिलाये इस दौरान विधायक शाह नवाज खान ने कहा की इमरान मसूद व उनकी टीम जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए संकल्प बद्ध है उनके द्वार 24 घंटे जनता के लिए खुले हुए है हम जनता की लड़ाई सड़क से संसद तक विधानसभा व विधान परिषद तक लड़ने को तैयार है जनता दरबार के बाद सांसद इमरान मसूद अपनी टीम के साथ गुज्जर वाडा मे कांग्रेस नेता चौ.भूरा के आवास पर भोज करने के लिए पहुंचे इस मोके पर सांसद प्रतिनिधि एड.अहमद अली गौड़,चौ. भूरा,राहत खलील,डा. रागिब अंजुम, सय्यद हारिश, नबील उस्मानी, साद सिद्दीकी, मूसा गुर्जर, सोनू कुरैशी, नेता इमरान गौड़,सहित हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?