Bijnor News: असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
विजयदशमी का पर्व होने के कारण परिवारों में पूजन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जहां नगर के सनातन परिवारों....
बिजनौर। धामपुर प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत आज शनिवार को असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दौरान नगीना मार्ग स्थित दशहरा वाले बाग में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुत्र का दहन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह मैं जहां पूरे मेले का निरीक्षण किया वही नगर की समाज सेबी संस्थाओं द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों में भी पहुंचकर समाजसेवियों द्वारा निभाई जा रही परंपरा की सराहना की श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल कटक महामंत्री मनोज जोशी कार्यक्रम संचालक गजेंद्र दत्त जोशी तथा कोषाध्यक्ष सौरभ मित्तल के निर्देशन में समिति परिवार के अनेक लोगों ने मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह का गगन भेदी जय जयकार के बीच स्वागत किया आज शनिवार को विजयदशमी का पर्व होने के कारण परिवारों में पूजन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जहां नगर के सनातन परिवारों के लोग बहुत बड़ी संख्या में दशहरा वाले बाग में पहुंचे।
Also read- Bijnor News: एक माह पूर्व हुए कब्र से सिर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
वहीं आसपास के भी अनेक ग्रामों के लोग ट्रैक्टर ट्रालियों तथा अन्य वाहनों में भरकर दोपहर से ही पहुंचते दिखाई दिए शाम तक भारी भीड़ दशहरा वाले बाग में एकत्रित हो चुकी थी इस दौरान मेले में लगाई गई विभिन्न प्रकार की दुकानों पर नगर एवं ग्रामों के पुरुषों महिलाओं और बच्चों ने जमकर खेल खिलौने आदि की खरीदारी की और चाट पकौड़ी का आनंद लिया शाम के समय जैसे ही रावण कुंभकरण और मेघनाद के पुतला का दहन हुआ भारी भीड़ धीरे-धीरे कम होती देखी गई पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सुरक्षा की दृष्टि से मेले में तैनात की गई थी और मेले के दौरान नगीना चौराहा से नगीना की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?