Bijnor: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया

बिजनौर नगर पालिका के चेयरमैन रवि चौधरी और अधिकारी रवि शंकर ने नगर स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Oct 2, 2024 - 15:33
 0  21
Bijnor: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया

Bijnor News INA.

2 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ दोनों महान आत्माओं का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस विशेष मौके पर बिजनौर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बुधवार को बिजनौर नगर पालिका के चेयरमैन रवि चौधरी और अधिकारी रवि शंकर ने नगर स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

चेयरमैन ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ने देश को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, और आज का दिन हमें उनके सिद्धांतों और आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोग, स्कूल के बच्चे और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow