Bijnor News: नूरपुर में ठगों ने जादू के बहाने महिला से सोने के कुंडल ठगे।
उन्होंने कहा कि "तुम यह बजरी मुट्ठी में बंद कर लो, तुम्हारी सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी....
बिजनौर के नूरपुर के बुद्ध बाजार से लौट रही एक महिला ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता नूर जहां, पत्नी अबरार अहमद ने बताया कि घटना 5 अक्टूबर 2024 की करीब 3:30 बजे की है, जब वह बाजार से अपने घर लौट रही थी। थाने के पास दो व्यक्ति मिले जिन्होंने उसे धोखे से अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने कहा कि "तुम यह बजरी मुट्ठी में बंद कर लो, तुम्हारी सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी।"
महिला ने उनकी बातों में आकर बजरी मुट्ठी में बंद कर ली। इसके बाद, ठगों ने उसके कानों से सोने के कुंडल निकाल लिए और महिला को उसके घर तक छोड़ने का नाटक किया। ठगों ने महिला से कहा की घर पर आदमी है या नही है, महिला ने बताया कि घर पर आदमी तो है। दोनों व्यक्ति तुरंत वहां से चले गए। महिला ने बताया कि वह दोनों व्यक्तियों को सामने आने पर पहचान सकती है। सौभाग्य से, घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ठगों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो गई है,जो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत साबित हो सकती है।
Also Read- हर महीने 3000 रुपये निवेश कर 30 सालों में हो जायेंगे करोड़पति- अम्बरीष कुमार
पीड़िता ने रविवार को 10 बजे थाना नूरपुर पर शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?