Deoband News: इस मूर्ति को हमने कई बार गलाने का प्रयास किया लेकिन यह हर बार बच गई- रस्तोगी
मूर्ति गलाने वाले राजू रस्तोगी ने बताया कि इस मूर्ति को हमने कई बार गलाने का प्रयास किया.....

देवबंद: नगर से 7 किलोमीटर दूर नदी किनारे बसे गांव मिरगपुर में आज इतनी खुशी है कि हर कोई गांव वासी खुश नजर आ रहा है खुशी की वजह है कि गांव के बाहर गुरु बाबा फकीरा दास का कई सो साल पुराना मंदिर बना हुआ है और उस मंदिर की एक मूर्ति कभी पहले कोई ले गया था और उसने वह मूर्ति मुजफ्फरनगर के रहने वाले जो मूर्ति गलाने का काम करते हैं उनको दे दी गई थी मूर्ति गलाने वाले राजू रस्तोगी ने बताया कि इस मूर्ति को हमने कई बार गलाने का प्रयास किया।
लेकिन यह हर बार बच गई और हमारे सपने में आकर कहा कि मेरी मूर्ति को मेरे स्थान पर पहुंचा दो उस मूर्ति को हमने अपने पूजा घर में रखा और प्रयास करते रहेगी इस मूर्ति को कहां पहुंचना है लोगों की मदद से और गूगल की मदद से हमें पता चला कि यह मूर्ति गुरु बाबा फकीरा दास की मूर्ति है और इसका मंदिर मिरगपुर गांव में है आज हम इस मूर्ति को यहां लेकर पहुंचे तो हमारा सभी गांव वालो ने सम्मान किया और हमने उनके मूर्ति भेंट की।
Also Read- Deoband News: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
राजू रस्तोगी ने बताया कि मेरे बड़े भाई जो अब इस दुनिया में नहीं है वह मूर्ति गलाने का काम करते थे और उनके सपने में भी आकर बताया कि मेरी मूर्ति को मेरे स्थान पर पहुंचा दो तो हम तभी से इस मूर्ति की पूजा करने लगे और तलाश करने पर आज हमने मूर्ति को गांव मिरगपुर में पहुंचा दिया गया है
What's Your Reaction?






