मसूरी में राष्ट्रपिता गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर किया गया

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजोे को भारत छोड़ने पर मजबूर किया व जिन्होंने ग्रामीण स्वराज की बात की।

Oct 2, 2024 - 15:39
 0  34
मसूरी में राष्ट्रपिता गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर किया गया

Mussoorie News INA.

मसूरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर मसूरी महात्मा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दोनों महापुरुषों के द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए कार्यों को याद किया। वही मसूरी के गांधी चौक पर नगर पालिका परिषद की ओर आयोजित कार्यक्रम में कबीना मंत्री गणेश जोशी और विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्वच्छता को लेकर विषेश कार्य करने वाले 10 लोगो को नगर पालिका परिशद द्वारा प्रषस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजोे को भारत छोड़ने पर मजबूर किया व जिन्होंने ग्रामीण स्वराज की बात की। उन्होंने कहा कि देश के विकास में 46 प्रतिशत का योगदान ग्रामीण आबादी का है। उन्होने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांधी जी और शास्त्री जी के देष को विकासशील बनाये जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी को पर्यावरण मित्र का नाम भी मोदी ने दिया।

इस मौके पर उन्हेांेने शास्त्री को याद किया व कहा कि उन्होंने गरीब परिवार में जन्म लिया व देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचे उन्होने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को खाद्यान में आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया वहीं 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के दांत खटटे किए। इस मौके पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को भी याद किया जिन्होंने दो अक्टूबर को रामपुर तिराहे पर शहादत दी। उन्होने कहा कि प्रदेष की पुश्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा प्रदेष के हित में जल्द भूकानून लाया जायेगा जिसको लेकर लगातार मंथन चल रहा है।

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow