मसूरी मकरेती गांव पर एनजीटी के निर्देशों के बाद चला पीला पंजा, एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त।
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के मकरेती गांव में एनजीटी के निर्देशों के बाद करीब एक दर्जन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया इस मौके पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह और अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के बीच मकरेती गांव में हो रखे अतिक्रमण को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया।
मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों के बाद रिस्पाना नदी के अगल-बगल हो रखे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है उन्होंने कहा कि एनटीटी के निर्देशों के बाद रिस्पान नदी और उसके आसपास हो रखे अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व मे मकरेती गांव में अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी नदी की भूमि पर बने एंड निर्माण को हटाने के लिए कहा गया था परंतु लोगों द्वारा अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया जिसके लेकर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कारवाही की गई।
उन्होंने कहा कि मकरेती गांव में नगर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा किए गए हैं जिसको लेकर जल्द क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा और नगर पालिका की भूमि पर किए गए कब्ज को भी हटाया जाएगा।
What's Your Reaction?