मसूरी में पेयजल योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन का वॉल्व फटा, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद, चौक पर बहा झरना।

Jun 22, 2024 - 15:14
 0  41
मसूरी में पेयजल योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन का वॉल्व फटा, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद, चौक पर बहा झरना।

रिपोर्टर सुनील सोनकर 

मसूरी में 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत किए गए कार्यों की पोल खुलती हुए नजर आ रही है मसूरी के गांधी चौक पर जल निगम द्वारा 6 इंच की लाइन का वाल फट गया जिससे क्षेत्र में पानी पानी हो गया। वहीं ऐसा लग रहा था कि मानो कोई झरना बह रहा हो जिसका लोग जमकर आनंद लेते हुए नजर आये। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि जहां मसूरी में कई क्षेत्र पानी को तरस रहे हैं वहीं जल निगम के द्वारा पेयजल योजना के तहत किये गए कार्य की खराब गुणवत्ता के कारण लोग पानी के लिये तरस रहे है। हाल में ही डाली गई पाइपलाइन लीक होने लगी है जिससे कई एमएलडी पानी बर्बाद हो गया है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में पानी की भरपूर सप्लाई होनी चाहिए परंतु गढ़वाल जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों में आपस में सामान्य न होने के कारण लोगों को पानी की समस्या से हो रही है उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी बैठक लेकर सभी अधिकारियों को आपस में समाजस्य बनाकर मसूरी में पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए थे परंतु कई जगह पर सही तरीके से पेयजल आपुर्ति नही हो पा रही है।

जिससे लोगों में भारी आक्रोष है। लोगों ने मांग की है मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की जाए और मसूरी के सभी क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई को सुनिश्चित किया जाए। गढ़वाल जल संस्थान मसूरी के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि जल निगम द्वारा पेयजल योजना के तहत मसूरी में पाइप लाइन डाली गई है परन्तु अभी तक जल निगम के द्वारा गढ़वाल जल संस्थान को पेयजल योजना के तहत किये गए कार्य हैंडओवर नही किये गए है।

उन्होंने कहा कि 6 इंच पाइप लाइन के वाल्व फट गया है जिससे भारी मात्रा मं पानी बर्बाद हुआ है उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्मचारी भेज कर व्हाॅल्व को ठीक करने के निर्देश दिये गए है। जल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप ने बताया कि 6 इंच की पाइप लाइन में पानी का ज्यादा प्रेशर आने के कारण गांधी चौक के पास पाइप लाइन का वाल्व फट गया जिसको तत्काल ठीक करने के निर्देश दे दिये गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।