बिजनौर आईएनए न्यूज़: गुलदार के हमले से हुई मौत पर शोक व्यक्त करने मृतक के घर पहुंचे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत।
भारतीय किसान यूनियन चौधरी राकेश टिकैत जी गुलदार से जो मृत्यु हुई थी बृजपाल उर्फ़ डब्बू सैनी के परिजनों से मिले...
बिजनौर। गांव बागडपुर में गुलदार के हमले से हुई मौत पर शोक व्यक्त करते मृतक ब्रह्मपाल उर्फ डब्बू सैनी के घर पहुंचे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत। आज चांदपुर रोड धनोरा ग्राम बागड़पुर में आज भारतीय किसान यूनियन चौधरी राकेश टिकैत जी गुलदार से जो मृत्यु हुई थी बृजपाल उर्फ़ डब्बू सैनी के परिजनों से मिले और उन्हें अपनी सहानुभूति दी।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ आईएनए न्यूज़: चयनित युवाओं ने एक सुर में कहा, धन्यवाद योगी जी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह तहसील अध्यक्ष हरीराज सिंह चौधरी नवनीत सिंह प्रधान और चौधरी जितेंद्र सिंह प्रधान जी और राजीव सिंह प्रधान जी और जिला अध्यक्ष सोनू सतवीर सिंह आदि।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?