Hardoi: जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग के कार्यों की समीक्षा की; नगर निकायों को कार्ययोजना में तेज़ी लाने के निर्देश।
गत दिवस जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित विकास
Hardoi: गत दिवस जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद की विभिन्न नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्ययोजना और विकास कार्यों पर चर्चा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निकायों में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग सड़कों और जल निकासी की वर्तमान स्थिति की विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या है, वहां नाली निर्माण और खड़ंजा मरम्मत पेयजल व्यवस्था के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 15वें वित्त आयोग से होने वाले निर्माण कार्यों में ईंट और सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। नाली-खड़ंजा के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर भी कार्ययोजना के तहत ध्यान देने को कहा गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी बजट का सदुपयोग हो और विकास कार्यों का लाभ सीधे जनता तक पहुँचे। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका अध्यक्षों से सुझाव लिए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ विकास की नई रूपरेखा तैयार करें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी न्यायिक, सभी अधिशासी अधिकारी ,प्रभारी सूचना अधिकारी, आदि मौजूद रहे।
Also Read- Hardoi: 23 जनवरी को मार्क डिल सायं 6 बजे से किया जायेगा- अरूणिमा श्रीवास्तव
What's Your Reaction?