Hardoi: 23 जनवरी को मार्क डिल सायं 6 बजे से किया जायेगा- अरूणिमा श्रीवास्तव
23 जनवरी 2026 को आयोजित होनी वाली मार्क डिल के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट
Hardoi: 23 जनवरी 2026 को आयोजित होनी वाली मार्क डिल के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरूणिमा श्रीवास्वत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उपस्थित आपदा प्रबन्धन समिति के सदस्यों से कहा कि 23 जनवरी 2026 को मार्क डिल सायं 6 बजे से 10 मिनट के लिए किया जायेगा, इस दौरान सायरन बजने पर नगर की सारी लाइट बन्द कर दी जायेगी। उन्होने कहा कि समिति के सदस्य आग एवं अन्य आपदा के समय कैसे लोगों को बचाया जाये इसकी संबंध में चिकित्सकों एवं फायर अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी पर ध्यान दें और उसी अनुसार बचाव कार्य करें।
कार्यशाला में डा0 पंकज मिश्रा ने सड़क दुघर्टना एवं अग्नि पीड़ित लोगों को कैसे उठाकर एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचायें एवं उपचार कराने के बारे में बताया तथा अग्नि शमन अधिकारी ने समिति के सदस्यों को आग से बचाव एवं फायर सेफ्टी चलाने की जानकारी दी। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन समिति से जुड़े सदस्य एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?