Hardoi: सीएसआर फंड बैठक: जिलाधिकारी अनुनय झा ने शिक्षा-स्वास्थ्य पर दिए सख्त निर्देश।
विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएसआर फण्ड की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक मे शिक्षा और स्वस्थ्य शहरी
Hardoi: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएसआर फण्ड की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक मे शिक्षा और स्वस्थ्य शहरी सौन्दर्यकरण को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य पारदर्शिता व गुणवत्ताढग से कराये जायें। उन्होंने बैठक मे बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों के लिये आधुनिक फर्निचर आदि की खरीद की जाये, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी से भी उनकी योजना के सम्बन्ध मे जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि आंगबाड़ी केन्द्रों के सुदृढीकरण पर कार्य किया जाये। तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पतालों की बुनियादी सुविधाओं के बारे मे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों की कार्य योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, डीसी मनरेगा आदि उपस्थित रहें।
Also Read- Hardoi : हरदोई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चर्चा
What's Your Reaction?