Sitapur : सहसापुर में ढकिया माइनर पुलिया तेज बहाव से टूटी, सड़क ध्वस्त, कई गांवों का आवागमन बाधित

यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्तों से लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसानों, राहगीरों और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना कर

Jan 20, 2026 - 21:41
 0  3
Sitapur : सहसापुर में ढकिया माइनर पुलिया तेज बहाव से टूटी, सड़क ध्वस्त, कई गांवों का आवागमन बाधित
Sitapur : सहसापुर में ढकिया माइनर पुलिया तेज बहाव से टूटी, सड़क ध्वस्त, कई गांवों का आवागमन बाधित

सीतापुर जिले की मिश्रिख तहसील के सहसापुर गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित ढकिया माइनर की पुलिया तेज पानी के बहाव से टूट गई। पुलिया टूटने से सड़क का बड़ा हिस्सा भी बह गया, जिससे सहसापुर-मढ़िया मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक गया है। पुल के टूटने के बाद आसपास के इलाके में भारी जलभराव हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर पानी की निकासी नहीं हुई तो खेतों में खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान हो सकता है।यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्तों से लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसानों, राहगीरों और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आशीष मौर्या, लीला धर त्रिवेदी, बिजेंद्र त्रिवेदी, सुरेश शर्मा समेत कई लोगों ने बताया कि यह मार्ग इलाके के लिए बहुत जरूरी है। पुलिया के खराब होने से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है। नहर विभाग की जेई आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि घटना की जानकारी मिल गई है और जल्द ही पुलिया को ठीक कराया जाएगा।

Also Click : Lucknow : उत्तर प्रदेश दिवस-2026: विकास यात्रा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव, प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां और ODOP प्रदर्शनियां होंगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow