Sitapur : लहरपुर क्षेत्र में टीकाकरण सत्र का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एचआरपी रजिस्टर, एएनसी रजिस्टर, ड्यू लिस्ट, एचआईवी, इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मापने की मशीन और अन्य उपकरणों की
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर। लहरपुर विकास खंड के ग्राम असरापुर में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत चल रहे टीकाकरण अभियान का खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एचआरपी रजिस्टर, एएनसी रजिस्टर, ड्यू लिस्ट, एचआईवी, इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मापने की मशीन और अन्य उपकरणों की जांच की।
एएनएम नेहा देवी ने बताया कि टीकाकरण से छूटे 21 बच्चों में से 17 बच्चों का परिवारों से संपर्क कर टीका लगाया जा चुका है। इस पर खंड विकास अधिकारी ने शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण के सुरक्षा चक्र से बाहर न रहे। इस मौके पर एएनएम नेहा देवी, आशा कार्यकर्ता मीना तिवारी और शशि तिवारी मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?